Description of the Book:
" इस कविता संग्रह प्रकाशित करने का मकसद है
प्यार मैं खुद को खोकर,,,
खुद को पाना ।
ये मेरा जीवन का सफर है जिसमे हम प्यार को पाने मे खुद को पूराखो देते है,फिर होता है कुछ ऐसा कि हम उस प्यार को भी खो देते है।
ये एहसास बहुत अलग होता है।
हमें उस प्यार मे खुदा मिल जाता है ।
हम उसकी ईबादत करने लगते है फिर वो खुदा असलियत से वाकिफ करा देता है। फिर होता है ऐ कि हम खुद को भी नहीं मिल पाते है और खुद से मिलने के लिए हमको खुद को खुदा करना पडता है।फिर हम खुद को मिल जाते है।
बस यही है सफर प्यार का ।
मनप्रीत कौर"
प्यार : खुद से खुद का सफर-खुद को खोकर, खुद को पाना ,फिर खुदा को पाना।
SKU: 9789363303034
₹110.00Price
Author's Name: मनप्रीत कौर
About the Author: मै मनप्रीत कौर हुं।मैने कविता लिखना बहुत ही बचपन से शुरू कर दिया था।मेरी पहली कविता से ही मुझे पहचान मिल गई। ये हुनर मुझ पर ईश्वर का करिश्मा है। मै अपने भावो को बङी आसान तरीके से शब्दो मे पिरोकर रख सकती हुं। Book ISBN: 9789363303034