Description of the Book:
आमन्त्रण मेरे मन का कोना है जो मेरी रचनात्मकता को आप से रूबरू कराता है । आमन्त्रण मन की संवेदनाओं का और मेरा उन को लेकर जी नजरिया है उस का काव्यात्मक रूप है । ये काव्य संग्रह आप को बार बार अंतरावलोकन के लिए प्रेरित करेगा और साथ ही जीवन की जटिलताओं को बड़े सहज और आसान रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास है । मेरी एक भी कविता यदि आप के ह्रदय में वही संवदनाएँ ला पाए जिन के ताने बाने से मैंने उस को रचा है तो मैं अपने प्रयास में खुद को सफल मानूंगा । अपना आषीश दे कर इस काव्य संग्रह को अनुग्रहित करेंगे ऐसी कामना है ।।
आमन्त्रण -मेरे मन का कोना
SKU: 9789367396797
₹110.00Price
Author's Name: दिनेश कुमार पालीवाल
About the Author: "मेरा नाम दिनेश कुमार पालीवाल है और मैं एक अभियांत्रिकी (इंजीनियरिंग ) स्नातक हूँ । कविता लिखने का शौक मुझे बचपन से ही है पर यह काफ़िया मिलाने तक ही सीमित था । उम्र के साथ परिपक्वता बढ़ने पर मैंने अपने चारों ओर के परिवेश और मानवीय संवेदनाओं पर ज्यादा लिखना शुरू किया । मैं श्रृंगार ,हास्य ,वीर , करुण सभी विधाओं में लिखता हूँ और ये संग्रह आमंत्रण मानवीय संवेदनाओं पर केंद्रित है । आप मुझे और बेहतर करने और नए विषयो पर प्रेरित करने के लिए मुझ से dinchavi@gmail पर अवशय लिखें और मुझे मेरे फेसबुक पेज www.facebook .com/aamantran abhinandan पर फॉलो करैं ।" Book ISBN: 9789367396797