Description of the Book:
यह किताब ऐसी कविताओं का समावेश है जो विचारों और भावों के द्वंद से उदित अवरोध को प्रदर्शित करती हैं। इस किताब में सामान्य मनुष्य के जीवनकाल से संबंधित सामान्य व असामान्य स्थितियों में सम्मिलित भावनाओं को दर्शाया गया है। संग्रह में प्रकाशित प्रत्येक रचना एक भिन्न भाव का परिचय देती है और रचना का शीर्षक उसमें समाहित मनोविकार पर आधारित है। पुस्तक में एक ओर प्रेम, स्नेह, प्रेरणा, आशावाद, समर्पण, मातृत्व और भक्तिभाव जैसे अनुकूल एहसासों का वर्णन है तो दूसरी तरफ लाचारी, बेबसी, संताप, विरह, दुर्बलता तथा आत्मग्लानि जैसे प्रतिकूल विकारों का उल्लेख। सही अथवा गलत, नैतिक अथवा अनैतिक के मध्य चुनाव की असमर्थता से जन्मी विडम्बना के कारण ही विवेक और मन के बीच संघर्ष का उद्गम होता है। इस किताब की कविताओं में ऐसी ही दुविधाओं की झलक पाठकों को नजर आएगी। परिवेश में होती घटनाओं के उत्सुकता पूर्ण विश्लेषण से कवयित्री ने समाज में उपस्थित त्रुटियों तथा लोगों के दृष्टिकोण की हीनता का साहसपूर्वक विरोध किया। मानवता और संवेदनशीलता के संरक्षण हेतु जन जन के नजरिए में परिवर्तन का परामर्श देते हुए लेखिका ने पीड़ितों का उत्साह वर्धन करने और उन्हें सम्मानित भाव से देखने पर बल दिया। प्रत्येक रचना में रचनाकार ने किसी आकस्मिक घटित घटना को विभिन्न दृष्टियों से विस्तारित करने का प्रयत्न किया है तथा अपनी मनोवैज्ञानिक कल्पनाओं को उड़ान देते हुए समान वास्तविक हादसों के पीड़ितों की संभावित वेदना और व्यथा का आभास कराने की चेष्ठा भी की है। ऐसी अपरिचित ,अनचाही , साधारण अथवा विकट परिस्थितियों में उत्पन्न मनोभावों के रण को व्यक्तिगत सोच के ढांचे में शब्दों से बांधकर काव्यांशों के रूप में सजाया गया है। कवयित्री ने हर रचना का समापन समाज के पीड़ितों के प्रति व्यवहार की आलोचना करते हुए किया। यही कारण है कि इन्हें पढ़ने वाला व्यक्ति अपनी मानसिकता और स्वभाव को टटोलने और आत्मचिंतन करने पर विवश हो जाता है। अतः ये काव्य संग्रह अपनी आत्मीयता की रक्षा और मनोरंजन के उत्तम संतुलन के लिए पढ़ने योग्य पुस्तक है।
अवरोध - भावनाओं का संघर्ष
Author's Name: Rachita Gupta
About the Author: The author is a post graduate in Chemistry and Education. She is pursuing PhD in Education from Amity University, Noida, Uttar Pradesh, India. She has a keen interest in research and writing. She has been author to both fiction and non- fiction stuff. She has many research articles on her name and has presented her research work in national and international conferences winning Best Paper Award. She has worked with renowned National and International publishers before this. She is currently teaching Science in an aided school under umbrella of Uttar Pradesh government. Book ISBN: 9789360947828