'स्रष्टा' काव्य संग्रह की सभी कविताएं मेरे जीवन के आत्मिक अनुभव से जुड़ी हुई है। इसमें ऐसा कुछ नहीं है जिसके लिए कल्पना का बहुत अधिक आश्रय लिया गया हो। पहली कविता 'मौन' की कहानी यह है कि नवरात्रि में नौ दिन मौन रहा और इसी का प्रतिफल काव्य के रूप में आया। ऐसे ही 'जम से पड़ा झमेला', 'कला पुरुष', 'आत्मराग', 'अस्सी घाट' जैसी कविताएं भी गहरे आत्ममंथन की उपज है। इस संग्रह की कविताओं में एक भावुक हृदय को ना समझे जाने का विक्षोभ भी है। आत्मधिक्कार और आत्म-परिष्कार दोनों यहां देखने को मिल जाते हैं। आचार्य शुक्ल जी के शब्दों में कहें तो विरुद्धों का आत्मसामंजस्य जैसा कुछ-कुछ मामला है। कुछ कविताओं में आस-पास के परिवेश और कुछ में प्रकृति के नैसर्गिक स्वरूप में झांकने की भी बालसुलभ चेष्टा की गई है।
स्रष्टा
Author’s Name: उत्तम कुमार
About the Author: "उत्तम कुमार जैसा नाम से ही प्रतीत होता है कितने स्नेह से यह नाम दिया गया होगा...वो कहा जाता है कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं लेकिन नियति ने क्रूरता की और अज्ञेय की पंक्ति- दुःख सबको मांजता है चरितार्थ हो गई। एक छोटे से शहर जमुई में जन्म हुआ। पटना कॉलेज से लेकर देश के प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय के सत्यवती महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद को सुशोभित किया, और अपनी जीवन की पीड़ा को, टीस को कविता का रूप दिया जिसने कभी संघर्षों से हार न मानी हो -द्वार दिखा दूंगा फिर उनको/ है मेरे वे जहां अनंत/ अभी न होगा मेरा अंत... (निराला)डॉ मनोरमा मिश्रा, सहायक प्राध्यापक, हिंदी विभाग, सत्यवती कॉलेज,सांध्य (दिल्ली विश्वविद्यालय)"
Book ISBN: 9781807156909
.png)
